Corona Virus के 4 खतरनाक लक्षण, गलती से भी ना करें नजरअंदाज वरना पड़ेगा पछताना | Boldsky

2021-04-21 52

Corona virus cases are rising rapidly across the country once again. This wave of Kovid 19 is proving even more deadly than before. According to the Ministry of Health, the second wave of corona is not only more contagious at first, but has also brought many serious symptoms. Some patients are recovering in home quarantine. At the same time some people have to go to the hospital. Let us know about the most dangerous symptom of Corona, which is required to go to the hospital immediately.

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड 19 की ये लहर पहले से भी ज्यादा घातक साबित हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर पहले ना केवल अधिक संक्रामक है, बल्कि कई गंभीर लक्षण भी लेकर आया है। कुछ मरीज होम क्वारंटीन में ठीक हो रहे है। वहीं कुछ लोगों को अस्पताल जाना पड़ रहा है। चलिए जानते हैं कोरोना के सबसे खतरनाक लक्षण के बारे में, जिसका पता चलते ही तुंरत अस्पताल जाने की जरुरत होती है।

#Coronavirus #Covidsymptoms

Free Traffic Exchange